वेब खबरिस्तान, नई दिल्ली : अमेरिका की रहने वाली दो बहनें है। इतनी पहचान इतनी ज्यादा मिलती-जुलती हैं कि उन्हें देखकर जान पाना मुश्किल होता है। बचपन में इनके अपने माता-पिता इन्हें देखकर कनफ्यूज़ हो जाते थे। बड़े होने पर दूसरों को छोड़िए खुद इनके पति भी अपनी पत्नियों को पहचानने में धोखा खा जाते हैं। यह कहानी बड़ी दिलचस्प है क्योंकि ये एक ही प्रोफेशन में भी हैं। हैं ना कुदरत का कमाल। इन दोनों जुड़वां बहनों का नाम स्टेफनी बकमैन (Stephanie Buckman) और सैमी नोवाकोव्स्की (Sammie Nowakowski) है।
नहीं पहचान पाते पति भी
30 साल की ये बहनें फ्लोरिडा के जैक्सनविले में एस्थेटिक फिजिशियन असिस्टेंट के रूप में काम करती हैं. उनके पास सारी चीज़ें एक जैसी ही हैं. वे साल 2014 में एक ही दिन अपने पतियों से मिली थीं और रहती भी वो एक ही जगह पर हैं. उनकी आदतें और शक्ल-सूरत तो मिलती ही है, वे प्रेग्नेंट बी एक साथ ही हुईं. उनकी सूरत को देखकर उनके पति भी अक्सर पहचानने में धोखा खा जाते हैं. चूंकि आवाज़ भी एक जैसी ही है, ऐसे में उनके लिए अपनी पत्नियों को पहचानना मुश्किल हो जाता है।
सारे काम किए साथ-साथ
दोनों बहनों के पास एक ही तरह की कार है और दोनों कपड़े भी एक-दूसरे से शेयर कर लेती हैं. वे बताती हैं कि उनके पति भी काफी कुछ एक जैसे ही हैं. उनकी शक्लें भले ही एक दूसरे से नहीं मिलती हैं लेकिन हरकतें और आदतें एक सी ही हैं. इनमें से एक की बेटी और दूसरे का बेटा है, लेकिन उनका जन्म भी बिल्कुल आसपास ही हुआ था. उनका कहना है कि वे दोबारा भी एक साथ ही बच्चों को जन्म देने के बारे में सोच रही हैं।