जालंधर के चिकचिक हाउस के पास स्थित जिम के बाहर से एक ही नंबर और एक ही रंग की 2 एक्टिवा पाई गई है। इसकी तस्वीरें भी सामने आई है। हैरानी की बात यह है कि दोनों एक्टिवा सफेद रंग की है और दोनों का नबंर (3135) भी एक है।
तस्वीरे सोशल मीडिया पर Viral
दोनों एक्टिवा जब एक ही जगह पर पाई गई तो वहां पर मौजूद व्यक्ति हैरान हो गए और उन्होंने दोनों एक्टिवा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। एक नबंर की शहर में घूम रही 2 एक्टिवा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है। ऐसे में अब देखना यह है कि दोनों एक्टिवा संचालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा क्या एक्शन लिया जाता है।