राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दो आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरी रात चली धरपकड़ और कांबिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बुधवार सुबह दोनों बदमाशों को अरेस्ट किया। वहीं अब पुलिस दोनों बदमाशों को लेकर जयपुर पहुंच रही है।
उनकी मौत से राजपूत समाज में भारी आक्रोश है। साथ में इस घटना के विरोध में राजपूत समाज ने आज राजस्थान बंद का आह्वान किया है।
बठिंडा जेल में रची गई साजिश
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में एक ऐसी सूचना मिली है कि हत्या की साजिश राजस्थान नहीं बल्कि पंजाब की बठिंडा जेल में रची गई थी। बठिंडा जेल में बंद लाॅरेंंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर संपत नेहरा ने इस हत्याकांड की योजना बनाई थी। वहीं अब राजस्थान पुलिस जांच को आगे बढ़ाते हुए जल्द ही बठिंडा जेल का दौरा कर सकती है।
5 दिसंबर करीब 1 बजकर 45 मिनट पर राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदीप सिंह गोगामेड़ी की गोलियां मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने उनके घर में घुसकर गोलियां मारी हैं। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
संपत नेहरा के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मुंबई और चडीगढ़ में दर्जनों केस दर्ज हैं। जिसमें हथियार तस्करी, टारगेट किलिंग, हत्या की कोशिश सहित अन्य केस दर्ज हैं। पंजाब पुलिस सहित अन्य राज्यों की पुलिस द्वारा जब नेहरा को के इनपुट को लेकर भारतीय एजेंसियों को रिपोर्ट भेजा गई तो, एनआईए ने भी नेहरा को रिमांड पर लिया था। जिससे करीब 10 दिन तक हथियार तस्करी के नेटवर्क पर पूछताछ हुई थी।
कार लूटने की कोशिश की
गोगामेड़ी की हत्या करने के बाद हमलावर वहां से भागने के लिए उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड पर गोलियां चलाई। जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड वहां से भाग गए। इसके बाद हमलावरों ने रास्ते में एक कार लूटने की कोशिश की। पर जब कार नहीं रुकी तो हमलावर स्कूटर पर फरार हो गए।