कड़ाके की ठंड से एक तरफ जहां जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कोहरे का सीधा असर ट्रेनों पर पड़ रहा है।जिसके कारण लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। वहीं बुधवार को शताब्दी एक्सप्रेस समेत 36 ट्रेनें रेलवे की तरफ से रद्द की गई है। जिन ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है। वह कोहरे के कारण पहले ही 4 से 5 घंटे की देरी से चल रही थी। जिसमें शताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है। ट्रेनें रद्द होने के कारण 700 से अधिक यात्रियों को आज रेलवे को रिफंड भी करना होगा। शताब्दी एक्सप्रेस (12029) और अमृतसर से दिल्ली के लिए चलने वाली शताब्दी (12030) वीरवार को निर्धारित समय पर चलने की संभावना है।
यात्री हो रहे परेशान, बसों व टेक्सी में सफर करने को हुए मजबूर
घने कोहरने के कारण रद्द हुई ट्रेनों के कारण यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। उन्हें बसों व टेक्सी में सफर करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी एयरपोर्ट जाने वालों को हो रही है। जिन्हें रोड से होते हुए दिल्ली जाना पड़ रहा है। इससे उनका खर्चा भी अधिक हो रहा है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि शताब्दी अपने निर्धारित समय से 5 घंटे देरी से चल रही थी। जिस कारण उसे रद्द करना ही बेहतर था ताकि ट्रेन का शेड्यूल सही हो सके।
ये ट्रेने हो रही प्रभावित
अजमेर से जम्मू तवी जाने वाली ट्रेन 16 घंटे, गोरखपुर से अमृतसर ट्रेन निर्धारित समय से 14 घंटे, अमृतसर नई दिल्ली एक्सप्रेस 5 घंटे, कानपुर अमृतसर 12 घंटे, अमृतसर कटिहार 13 घंटे, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से अमृतसर जाने वाली ट्रेन अपने निर्धारित घंटे से 12 घंटे देरी से चली तो गरीब रथ सहरसा से अमृतसर 3:30 घंटे, अमृतसर कानपुर 10 घंटे, स्वर्ण शताब्दी दिल्ली से अमृतसर 7:30 घंटे, अमृतसर नांदेड़ 9 घंटे, मालवा एक्सप्रेस 9 घंटे, कामाख्या से कटरा जाने वाली ट्रेन 9 घंटे, स्वराज एक्सप्रेस 3 घंटे, अमृतसर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल 4 घंटे, जम्मू तवी वाराणसी ढाई घंटे, अमृतसर कटिहार ढाई घंटे, हिसार लुधियाना डेढ़ घंटे, शरबत दा भला 2 घंटे देरी से चली जबकि इसके अलावा हरिद्वार अमृतसर ट्रेन निर्धारित समय से 2 घंटे, गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से चल रही है और पहुंच रही है।