पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब हाल ही में उनके कॉन्सर्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सिंगर ने मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कॉन्सर्ट आयोजित किया। उनके कॉन्सर्ट के एक दिन पहले बजरंग दल ने मांस और शराब की बिक्री का विरोध किया था। इसके बाद भी उनका कॉन्सर्ट चलता रहा और उन्होंने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी।
नहीं परोसी गई शराब और मांस
अब सामने आई जानकारी की मानें तो कॉन्सर्ट वाली जगह पर शराब और मांस नहीं परोसा गया। इसके अलावा शो के दौरान कोई भी ऐसी हरकत नहीं हुई जिसका लोगों पर नेगेटिव असर पड़े। कॉन्सर्ट समय पर ही खत्म हुआ हालांकि कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद भी बजरंग दल ने अपना विरोध खत्म किया और मांग पूरी होने पर प्रशासन का धन्यवाद भी किया।
बजरंग दल ने किया था विरोध
शनिवार को जो सिंगर का कॉन्सर्ट इंदौर में होने वाला था उसका बजरंग दल ने विरोध किया था। विश्व हिंदू परिषद के सदस्य ने पहले यह भी कह दिया था कॉन्सर्ट के विरोध में बजरंग दल सड़कों पर भी उतरेगा और मांस व शराब परोसने के खिलाफ प्रदर्शन भी करेगा। इस मामले पर डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने कहा था कि पुलिस कानून व्यवस्था से जुड़े हुए मामलों को बहुत ही गंभीरता से ले रही है।