हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के छह आयोग्य विधायकों और 3 निर्दलीयों ने भाजपा का हाथ थाम लिया है। इन 6 बागी पूर्व विधायकों में सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, इंदर दत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो, राजेंद्र राणा और चैतन्य शर्मा हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल है।
3 निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी से मिलाया हाथ
शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को वोट देने वाले 3 निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। करीब 25 दिन बाद हिमाचल लौटे इन निर्दलीय विधायकों ने शिमला (Shimla) में विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा।
फिलहाल हिमाचल में कांग्रेस के 34 विधायक हैं वहीं बीजेपी के 25 विधायक हैं। शनिवार को 9 विधायकों की बीजेपी में ज्वाइनिंग हो रही है और उन सभी सीटों पर उपचुनाव होंगे. यदि ये सभी 9 जीत जाते हैं तो उस स्थिति में बीजेपी के 34 विधायक हो जाएंगे यानि कांग्रेस और बीजेपी बराबरी की स्थिति में आ जाएंगे।
पार्टी और मजबूत होगी - अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विधायकों के भाजपा में शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस के वादे ठीक वैसे ही झूठे थे, जैसे राजस्थान व छत्तीसगढ़ में थे। इसका प्रमाण छह विधायकों का पार्टी छोड़ना है।
जानकारी के अनुसार बागी विधायक अब सुप्रीम कोर्ट में अपनी सदस्यता बचाने को दी गई याचिका भी वापस ले लेंगे। वहीं BJP जॉइन करने के बाद सभी विधायक अब वापस शिमला लौटेंगे। शिमला के पीटरहॉफ में इनका स्वागत किया जाएगा।