ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : पीएपी फ्लाईओवर इंजीनियरिंग फाल्ट के कारण पिछले 5 साल से शहर वासियों के लिए परेशानी बना हुआ है क्योंकि सर्विस रोड से जब ट्रैफिक पीएपी फ्लाईओवर ब्रिज की ओपनिंग के दौरान शुरू किया गया तो मौके पर तीन एक्सीडेंट हुए इसके तुरंत बाद जालंधर के पूर्व डीसी और पुलिस कमिश्नर ने सर्विस रोड को डेंजर जोन घोषित कर दिया और सर्विस रोड बंद करवा दी गई थी।
लेकिन आज भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सर्विस रोड पर रखे हुए पत्थर के बेरीगेड्स को हटा कर फ्लाईओवर पर चढ़ रहे है। जहां सबसे ज्यादा हादसे होते हैं वहीं से लोग अब शॉर्टकट लेने लग गए हैं। बंद लाइनों को खुलवाने के लिए और पीएपी आरओबी का काम चालू करवाने के लिए सांसद सुशील रिंकू परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मिल चुके हैं।
PAP फ्लाईओवर पर आए दिन हादसे नजर आते है
वहीं पीएपी फ्लाईओवर पर आए दिन दुर्घटनाओं के मामलें सामने आते रहते हैं l दुर्घटनाओं का कारण हर बार लापरवाही ही पाई जाती है यह चाहे आम लोगों की तरफ से हो चाहे प्रशासन की तरफ से इससे फ्लाईओवर पर आए दिन ही बड़े हादसे देखने को मिलते हैं लोग समय बचाने को लेकर अपनी जान जोखिम में डालकर सर्विस लेन से फ्लाईओवर पर चढ़ते नजर आते हैं l
2018 में फ्लाईओवर की हुई थी शुरूआत
2018 में पीएपी फ्लाईओवर शुरू किया गया था और सर्विस लेन से जो रास्ता फ्लाईओवर के साथ जोड़ा गया था वहां पहले दिन ही तीन हादसे हो गए थे। जिस कारण उसे प्रशासन की ओर बड़े-बड़े पत्थर लगाकर बंद करवा दिया था।
'सानू जान नहीं शॉर्टकट जरूरी है’- राहगीर
रामामंडी से पीएपी फ्लाईओवर की तरफ जाते समय लोग अपना कुछ समय बचाने के चलते अपनी जान जोखिम में डालकर शॉर्टकट को अपनाते हुए सर्विस लेन से होते हुए निकलते है। इस दौरान जब राहगीरों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर हम रामा मंडी से यू-टर्न लेकर आते हैं तो उनका काफी समय बर्बाद होता है l इस दौरान जब एक ओर राहगीर से बातचीत की गई तो उसने कहा कि "सानू जान नहीं शॉर्टकट जरूरी है"
आम लोगों के साथ साथ पुलिस मुलाजमों ने भी शॉर्टकट रास्ता अपनाया
सर्विस लेन बंद होने के कारण जहां आम लोग शॉर्टकट रास्ते के अपना रहे थे वही कई पुलिस मुलाजिम भी शार्टकट रास्ते को अपनाते हुए दिखे और जब पुलिस मुलाजिम से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया और वह इस ही शार्टकट रास्ते से अपनी मंजिल की ओर चल पड़े l इस दौरान एक पुलिस मुलाजिम के साथ उनकी छोटी बच्ची भी थी जिसकी जान भी मुलाजिम की ओर से जोखिम में डाली गई l
सर्विस रोड बंद होने के कारण गुरु नानक पुरा फाटक पर लगता है जाम
डेंजर जोन घोषित हुई सर्विस रोड से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि PAP फ्लाईओवर की बंद पड़ी लाइनों के कारण गुरु नानकपुरा फटाक से होकर जब गुजरते हैं तो लंबे समय तक फाटक बंद रहता है जिस कारण लंबा जाम लग जाता है और जरूरी काम भी रह जाते हैं। प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द इस फ्लाईओवर को पूरा किया जाए ताकि लोगों की समस्या और समय दोनों ही बच सके।
सुचना मिलते एसीपी ट्रैफिक आए एक्शन में
इस मामले को लेकर जब एसीपी ट्रैफिक ए.डी सिंह से बातचीत की गई तो उनकी तरफ से तुरंत एक्शन लेते हुए की मुलाजिमों की ड्यूटी लगाई गई और कहा कि जल्द ही जेसीबी की सहायता से जो रास्ता खुला हुआ है उसको बंद करने के निर्देश दिए गए ।