पंजाबी सिंगर रंजीत बावा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। सिंगर का हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में शो होने वाला था जो कि रद्द कर दिया गया है। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद प्रशासन ने अब उनकी मांग मान ली है। उनकी मांग के चलते सिंगर का शो कैंसिल किया गया है। दो दिन पहले ही हिंदू संगठनों ने नालागढ़ में रणजीत बावा के खिलाफ प्रदर्शन किया था और मैमोरैंडम प्रशासन को सौंप दिया गया था।
हिंदू संगठनों ने रोष प्रदर्शन में निकाली रैलियां
नालागढ़ में तीन दिन 13 से 15 दिसंबर तक जिला स्तर पर रेड क्रॉस मेला होने वाला था। इस मेले में क्लचर्ल प्रोग्राम भी होने थे इन्हीं में 15 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के लिए नालागढ़ प्रशासन ने रंजीत बावा को बुलाया था। परंतु सिंगर के शो से पहले ही हिंदू संगठनों ने रोष प्रदर्शन करते हुए रैलियां निकाली।
देवी-देवताओं पर की अभद्र टिप्पणी
हिंदू संगठनों ने सिंगर का विरोध करते हुए कहा था कि उन्होंने एक गाने में हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की है। गाना 'एक मेरा एक कसूर' में हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की इसलिए उन्हें मेले पर नहीं बुलाना चाहिए। अब उनकी मांग मानते हुए प्रशासन ने नालागढ़ में माहौल खराब होने की आंशका जताते हुए पहले ही शो रद्द कर दिया है। अब उनकी जगह पर पंजाबी सिंगर कुलविंदर बिल्ला परफॉर्म करेंगे। शो रद्द होने के बाद हिंदू संगठनों ने जिला प्रशासन का आभार जताया है।