हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में डेंगू से पहली मौत हुई है। ऊपरी निहली डांग के 60 साल के व्यक्ति ने डेंगू से दम तोड़ दिया। बीबीएन में अभी तक डेंगू के 450 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं।
सतविंद्र सिंह ने बताया कि उसके पिता इंद्रजीत सिंह का डेंगू के बाद बद्दी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। 25,000 तक उनके प्लेटलेट्स (Platelets) पहुंच गए थे। हालांकि एक-दो दिन से प्लेटलेट्स रिकवर होने लगे, जिसे देखकर अस्पताल प्रबंधकों ने उसे घर भेज दिया।
बताया जा रहा है की उनके सीने में बीती रात दर्द हुआ, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो गई। एंबुलेंस काफी देरी से आई, जिससे उसके पिता की हालत खराब हो गई। बद्दी अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत डेंगू से हुई है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।