खबरिस्तान नेटवर्क : हरियाणा के पंचकूला में एक पूरे परिवार ने एक साथ आत्महत्या कर ली। यह परिवार देहरादून से बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में शामिल होने पंचकूला आया था। लेकिन परिवार ने वापसी के दौरान कार में ही ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला था।
कार में ज़हर खाकर की आत्महत्या
मृतकों में प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी, बुजुर्ग माता-पिता और 3 बच्चे शामिल हैं। पुलिस को सोमवार रात करीब 11 बजे डायल 11 पर सूचना मिली कि सेक्टर 27 में मकान नंबर 1204 के सामने कार में बैठे लोगों ने जहर खा लिया है। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद उन्हें तुरंत सेक्टर 26 स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इलाज के दौरान सभी सात लोगों की मौत हो गई।
कर्ज में डूबा था परिवार
प्रवीण मित्तल ने कुछ समय पहले देहरादून में टूर एंड ट्रैवल का कारोबार शुरू किया था। लेकिन उसमे उन्हें घाटा हुआ और परिवार कर्ज के कारण मानसिक दबाव में था। इससे परेशान होकर पूरे परिवार ने यह कदम उठाया। फिलहाल अभी जांच जारी जारी है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फोरेंसिक टीम और डीसीपी हिमाद्री कौशिक मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। शवों को शवगृह में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम के आदेश दिए गए हैं।