पंजाब पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पंजाब सरकार के द्वारा नशा तस्करों को नशीले पदार्थ बेचकर बनाई जाने वाली जायदाद को फ्रीज करने के लिए चलाई जाने वाली मुहिम के अंतर्गत मोगा की पुलिस ने जिले के अलग-अलग-अलग तस्करों से 8 करोड़ 68 लाख 94 हजार 194 रुपये मूल्य की जायदाद फ्रीज की है। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांझी ने खुद जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि डी.आई.जी फरीदकोट रेंज अश्वनी कपूर की निर्देशों पर मोगा पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है।
19 जायदादों को किया फ्रीज
इस मुहिम के अंतर्गत तस्करों के द्वारा बनाई गई जायदाद को फ्रीज करने की कार्रवाई हो रही है। उन्होंने बताया कि मोगा जिले के 25 मामलों में गिरफ्तार किए कथित तस्करों की जायदाद भी फ्रीज हुई है। इनमें से उन्होंने सिटी मोगा, धर्मकोट, कोटईसे खां, मैहना, फतेहगढ़ पंजतूर, निहाल सिंहवाला, बधनीकलां, अजीतवाल तथा समालसर में स्थित 19 जायदाद फ्रीज की हैं।
नहीं बख्शे जाएंगे नशा तस्कर
जिला पुलिस अधीक्षक की मानें तो यह सारी जायदादों को फ्रिज करने के लिए भारत सरकार के वित्त विभाग के समर्थ अधिकारी की मंजूरी हासिल करने के बाद ही उन्हें जायदाद फ्रीज की है। उनका कहना है कि अब आगे भी नशा तस्करों के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाईयां होगी। कोई भी नशा तस्कर अब बख्शा नहीं जाएगा ।