खबरिस्तान नेटवर्क। पाकिस्तान की गीदड़भभकियों और युद्ध की आशंका के बीच सेना फिरोजपुर कैंट और सीमावर्ती गांवों में ब्लैकआउट किया जाएगा। ये एक रिहर्सल हैो कैंट एरिया के साथ सटे गांवों में रविवार (4 मई) को रात 9 से साढे 9 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। इसके लिए कैंट प्रशासन की ओर से एक लेटर भी जारी की गई है।
केंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों ने डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर को लेटर लिखकर जानकारी दी है। इसमें लिखा है कि छावनी में लोग रात 9 बजे से 9.30 बजे तक घरों में रहें और इस दौरान लाइटें बंद रखें। एसएसपी फिरोजपुर और पीएसपीसीएल इंजीनियर का भी चिट्ठी में नाम शामिल है।
प्रशासन ने मुनादी करवाई
मॉक ड्रिल की सूचना फिरोजपुर कैंट प्रशासन ने मुनादी करवाकर दी। ऑटो पर स्पीकर लगाकर बताया गया कि लोग घबराएं न, रात को ब्लैकआउट के तहत घरों की लाइट न जलाएं। इस दौरान 30 मिनट तक हूटर भी बजेगा। ये सुरक्षा के मद्देनजर एक अभ्यास है। इसे पूरा करने में लोग सहयोग दें। लोगों से अपनी दुकानें भी टाइम से बंद करने का अनुरोध किया गया है।