मुनव्वर फारूकी ने बिग बास का फिनाले जीत लिया है। सलमान खान ने विनर को बिग बास की ट्राफी सौंपी।
बिग बास फिनाले की ट्राफी से एक दो कदम पहले मनारा चोपड़ा रेस से बाहर हो गई थी। टाप थ्री में मुनव्वर, मनारा और अभिषेक पहुंचे थे। अब टॉप टू के लिए पहली बास बिग बास की वोटिंग कुछ देर के लिए खुलेगी। जिसके आधार पर विनर डिसाईड किया जाएगा।
इससे पहले बिग बॉस फिनाले से टाप फोर में आकर अंकिता लोखंडे बाहर हो गईं। टॉप फोर में आकर अंकिता एविक्ट हो गईं। मुनव्वर, मनारा और अभिषेक फिनाले में बने हुए हैं। ‘बिग बॉस 17′ का ग्रैंड फिनाले चल रहा है है। शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। इसमें बतौर गेस्ट कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी जैसे सेलेब्स शिरकत कर चुके हैं।
वहीं, सभी कंटेस्टेंट्स बारी-बारी अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से सभी को एंटरटेन करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी धांसू परफॉर्मेंस के प्रोमो पहले ही सामने आ चुके थे, जिसके बाद फैंस इसके ग्रैंड फिनाले के लिए एक्साइटेड हो गए थे। अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी फिनाले में थे। इससे पहले अरुण शेट्टी बाहर हुए थे।
फाइनल की रेस से बाहर होने के बाद अंकिता ने कहा कि - उसे बहुत खुशी है। अंकिता के बाहर आने के बाद सलमान खान ने विक्की की टांग खिंचाई की। सलमान ने विक्की से कहा कि उसने अपनी कोयले की खान के लोगों को कहा था कि मनारा को। वोट देना। यहां तक कि विक्की ने भी मनारा को वोट दिया। सलमान ने कहा उसे लगा था कि अंकिता फाईनल जीतेगी।
‘बिग बॉस 17’ के विनर को 50 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर पर दिए जाएंगे। शुरुआती दिनों में ये राशि एक करोड़ रुपए थी। विनर को कार भी गिफ्ट दी जाएगी। शो 15 अक्टूबर को ऑनएयर हुआ था, जो करीब चार महीने से ज्यादा चला। नया घर, यूनिक थीम और अलग-अलग प्रोफेशन के सितारों ने खूब लाइमलाइट बटोरी।