जालंधर बस स्टैंड के सामने ढाबे पर शुक्रवार बीती रात को दर्जन भर युवकों ने तेजधार हथियारों और ईंटों से हमला कर दिया। जिसमें सिक्योरिटी गार्ड और ढाबे पर काम करने वाले लोगों को पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया और दोनों का मोबाइल छीन कर मौके से फरार हो गए।
सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि वह ढाबे पर खाना खा रहा था तभी एक ग्रुप में आए युवकों ने तेजधार हथियार व ईंटे मारनी शुरू कर दी। ढाबा मालिक ने कहा कि वह घर पर था जब उसके ढाबे पर काम करने वालों पर युवकों ने हमला कर दिया। कुर्सियों को निकाल कर बाहर फेंक दिया।
CCTV फुटेज आई सामने
घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें बड़ी संख्या में युवक बंद दुकान पर हथियारों से शटर पर वार कर रहे हैं, जबकि अन्य युवक ताले तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ युवक एक अन्य दुकान में घुस जाते है और ढाबे वाले की कुर्सियां बहार फेंक देते हैं। इस दौरान दुकान के बाहर लगा फ्लैक्स बोर्ड भी फाड़ा गया। बस स्टैंड चौंकी पर तैनात पुलिस ने कहा कि शिकायत दर्ज हो गई है, जल्द ही आरोपी युवकों पर कार्रवाई की जाएगी।