मोहाली के फेज 11 में देर रात एक तेज रफ्तार क्रूज कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 28 साल के एक युवक की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान गुरजंट सिंह (28) के रूप में हुई है। युवक एक साल पहले ही कनाडा से अपने घर लौटा था और अभी तक अविवाहित था।
इलाज के दौरान हुई मौत
लोगों के मुताबिक कार काफी तेज रफ्तार में थी और संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई। इसके बाद लोगों ने बड़ी मुश्किल से कार चालक को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को नजदीकी अस्पताल ले गई जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रॉपर्टी डीलिंग का करता था काम
गुरजंट सिंह और उसकी बहनें कनाडा के नागरिक थे और वह एक साल पहले कनाडा से घर लौटा था और अब वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने लगा था। कनाडा से उनकी बहनों के आने के बाद ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।