दिल्ली में शनिवार देर रात एक बच्चा दिल्ली जल बोर्ड के जलशोधन में बने 40 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया। जिसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। मौके पर NDRF और पुलिस अधिकारी भी पहुंच चुके हैं। पिछले 10 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जलमंत्री आतिशी खुद भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लेने पहुंची।
18 से 20 साल है गिरने वाली की उम्र
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि बोरवेल में पहले एक बच्चे की गिरने की सूचना थी। हालांकि, वह छोटा बच्चा नहीं है। गिरने वाले की उम्र 18 से 20 साल के बीच है। बोरवेल की चौड़ाई 12 इंच है। इसमें कोई शख्स अपने आप नहीं गिर सकता है।
NDRF और DFS का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मौके पर NDRF दिल्ली पुलिस और फायर सर्विस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। NDRF की रेस्क्यू टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर वीर प्रताप सिंह ने बताया कि बोरवेल के बगल में एक और गड्ढा खोदा जा रहा है। इसके जरिए युवक को निकालने की कोशिश की जाएगी।
रस्सी डालकर निकालने की कोशिश की गई
इससे पहले बोरवेल में रस्सी डालकर शख्स को निकालने की कोशिश की गई थी। हालांकि, सफलता नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि पूरे ऑपरेशन में कई घंटों का समय लग सकता है।