You will get everything in Tata new Tigor which you did not even think of : अगर आप सेफ्टी, प्रीमियम फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ एक बजट-फ्रेंडली सेडान चाहते हैं, तो Tigor XZ Plus Lux वैरिएंट शानदार डील साबित हो सकता है। यह सेगमेंट में Dzire और Amaze को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। नवंबर 2024 में नई मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) और दिसंबर 2024 में नई होंडा अमेज (Honda Amaze) ने बाजार में एंट्री की है। इसके कीमत की बात करें तो टाटा टिगोर के पेट्रोल XZ Plus Lux वैरिएंट की कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, CNG XZ Plus Lux की कीमत 9.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आइए इसकी खासियत जानते हैं...
नए जेनरेशन मॉडल के साथ
जनवरी 2025 में टाटा टिगोर (Tata Tigor) को भी अपडेट किया गया है। हालांकि, जहां डिजायर (Dzire) और अमेज (Amaze) पूरी तरह नए जेनरेशन मॉडल के साथ आई, वहीं टिगोर (Tigor) को एक फेसलिफ्ट और नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। अब इसमें 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल होल्ड कंट्रोल (HHC) जैसे गजब फीचर्स देखने को मिलते हैं।
एडवांस फीचर्स की भरमार
नई टिगोर XZ प्लस लक्स (Tigor XZ Plus Lux) वैरिएंट को और ज्यादा प्रीमियम बनाने के लिए इसमें कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं। जैसे कि कंपनी ने इसमें 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स (केवल पेट्रोल वेरिएंट में) ऑफर किए हैं। इसके अलावा इसमें फ्रंट फॉग लैंप्स और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और ऑटो-फोल्ड ORVMs, शार्क फिन एंटेना और क्रोम-लाइन डोर हैंडल्स देखने को मिलते हैं।
इंटीरियर और टेक्नोलॉजी
इंटीरियर और टेक्नोलॉजी की बात करें तो इसमें 10.25-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Harman का, वायरलेस Apple CarPlay/Android Auto के साथ), 4 ट्वीटर्स के साथ शानदार ऑडियो सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और कूल्ड ग्लव बॉक्स, फ्रंट Type-C चार्जिंग पोर्ट और वैनिटी मिरर और मैग्जीन पॉकेट्स देखने को मिलते हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
इसके इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। इसका पेट्रोल वैरिएंट 85bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, इसका CNG वैरिएंट 72bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। दोनों पेट्रोल और CNG वैरिएंट में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) केवल अन्य वैरिएंट्स में मिलता है।