पंजाब में मौसम के हाल देखकर किसानों की सांसें फूल गई हैं। कल रात की बारिश के बाद आज पंजाब के माझा के दोआबा इलाकों में कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने 18, 19 और 20 अप्रैल को फिर से मौसम खराब रहने की आशंका जताई है। इस बीच पंजाब के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने 18, 19 और 20 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि, इससे पहले 17 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि देश में 2024 के मानसून सीजन में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।