खबरिस्तान नेटवर्क। जालंधर के पाश इलाके गुरु गोबिंद सिंह नगर में महिला के साथ स्नैचिंग की वारदात हुई है। फगवाड़ा गेट मार्केट एसोसिएशन से बलजीत सिंह आहलूवालिया ने बताया कि गुरू गोबिंद सिंह नगर में दोपहर को गुरु अमरदास पब्लिक स्कूल के साथ वाली गली में घर में पाठ था। जब लोग घर से बाहर निकल रहे थे तो एक्टिवा पर आए दो लड़के स्नैचिंग करके फरार हो गए।
एक्टिवा की नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। इलाका निवासियों में वारदात के बाद रोष है। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। महिला दो बच्चों के साथ जा रही थी इसी दौरान एक एक्टिवा सवार पीछे उतर गया। दूसरे ने आगे जाकर एक्टिवा रोक ली और जो पीछे उतरा था उसने महिला की चेन खींची और दोनों फरार हो गए।