गुड मॉर्निंग जी।
पंजाब के स्कूलों में Winter Vacation का ऐलान
पंजाब सरकार ने सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए सर्दी की छुटि्टयां का ऐलान कर दिया है। इस बार 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छुट्टी रहेंगी। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब के 11 हरियाणा के 16 जिलों में शीतलहर जारी
पंजाब - हरियाणा में 9 दिनों से लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार लोगों को अभी 20 दिसंबर तक ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है। पढ़ें पूरी खबर
वानूआतू में 7.3 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही
दक्षिण प्रशांत महासागर के वानुआतु के तट पर आज 7.3 तीव्रता से भूकंप आया है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण की मानें तो भूकंप का केंद्र वानुआतु के सबसे बड़ा शहर पोर्ट विला से 30 किलोमीटर पश्चिम में, 57 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। पढ़ें पूरी खबर
वार्ड 30 - जसलीन सेठी की राह मुश्किल, अजय चोपड़ा से सीधा मुकाबला
जालंधर में नगर निगम चुनाव में वार्ड तीस में कांग्रेस की सीनियर लीडर जसलीन कौर सेठी को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजय चोपड़ा कड़ी टक्कर दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना में लुटेरों का आतंक, एक ही रात में दो वारदातों को दिया अंजाम
लुधियाना के पॉश इलाके सराभा नगर और पीएयू क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों ने आतंक मचाया हुआ है। हथियारबंद युवकों ने एक ही रात में दो अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया है। पढ़ें पूरी खबर
कनाडा में सड़क हादसे में दो पंजाबी युवकों की मौ'त
कनाडा में दो पंजाबी युवकों की मौत की खबर सामने आई है । कनाडा के ओंटेरियो (Ontario) में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो पंजाबी युवकों की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो देंगे इस्तीफा !
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। जैसे ही ट्रूडो एक झटका झेलने की तैयारी करते हैं, उन्हें अगला झटका मिल जाता है। पढ़ें पूरी खबर
सुबह-सुबह बस और डंपर में टक्कर, 6 की मौ'त
गुजरात के भावनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है। शहर में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है। निजी ट्रेवल्स की बस और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
लाइव कॉन्सर्ट में जा रहे रैपर बादशाह का कटा चालान
गलत साइड गाड़ी चालने की वजह से रैपर बादशाह का पुलिस ने चालान कर दिया है। पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 15 हजार 500 रुपए का चालान कटा है । पढ़ें पूरी खबर
अमृतसर के पुलिस स्टेशन में फिर ब्लास्ट
अमृतसर में एक बार फिर से थाने में ब्लास्ट हुआ। इस बार ब्लास्ट सुबह करीब 3.15 बजे इस्लामाबाद थाने में हुआ । ब्लास्ट दौरान पुलिस ने थाने के गेट बंद कर दिए। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
18 दिसंबर को पौष कृष्ण पक्ष की की उदया तिथि तृतीया और बुधवार का दिन है। तृतीया तिथि आज सुबह 10.07 मिनट तक रहेगी और उसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगा। आज शाम 07:34 मिनट तक इंद्र योग रहेगा और साथ ही आज देर रात 12:50 मिनट तक पुष्य नक्षत्र रहेगा।
आज का राशिफल
मेष राशि
मेष राशि के जातक अपनी पारिवारिक समस्याओं को मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें, तो बेहतर रहेगा। आप अपने घर में सुख सुविधाओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए कल दिनउन्नति की राह पर आगे बढ़ने के लिए सहायक रहेगा। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपके परिवार में किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए कल दिन उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। यदि आपका कोई प्रॉपर्टी संबंधित मामला कानून में विवादित था, तो उसमें आपको जीत मिलेगी। आपको कुछ पुराने कर्जो से भी काफी हद तक राहत मिलेगी।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए कल दिन उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी । आप अपनी जिम्मेदारियां पर पूरा ध्यान दें।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए कल दिन कमजोर रहने वाला है। आपको अपने पारिवारिक मामलों पर पूरा ध्यान देना होगा। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप किसी काम में सोच समझकर इन्वेस्टमेंट करें, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए कल दिन मिला-जुला रहने वाला है। आपको किसी काम में बेवजह आगे बढ़ने से बचना होगा। किसी दूसरे के मामले में आप सोच समझ कर बोले। आप अपने बेफिजूल के खर्चों को लेकर सोच विचार अवश्य करें, क्योंकि खर्च बढ़ने से आपकी समस्याएं बढ़ेंगी।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए कल दिन समस्याओं भरा रहने वाला है। आपको संतान के करियर को लेकर टेंशन बनी रहेगी। परिवार के सदस्य भी प्रॉपर्टी को लेकर आपस में उलझ सकते हैं आपके पिताजी की सलाह आपके लिए बेहतर रहेगी।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातको को अपनी इंकम को बढ़ाने के सोर्स पर ध्यान देना होगा। आपको कामों में सहयोगी आपका पूरा साथ देंगे। आपको किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर आपको खुशी होगी।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए कल दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी।
मकर राशि
मकर राशि के जातको के लिए कल दिन मौज मस्ती भरा रहने वाला है। आप अपने मनमाने स्वभाव के कारण खुश रहेंगे, लेकिन परिवार के सदस्यों को आपकी आदत प्रसन्न नहीं आएगी। जीवनसाथी से भी खटपट रहने की संभावना है। आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए कल दिन सेहत के मामले में कमजोर रहने वाला है। आपको किसी कानूनी मामले में अपनी आंख व कान खुले रखने होंगे, नहीं तो आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं।
मीन राशि
मीन राशि के जातको को अपने कामों में एकाग्र होकर जुटना होगा, उनकी संतान उम्मीदों पर खरी उतरेगी, उन्हें कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपकी दीर्घकालीन योजनाएं फलीभूत होगी, जिससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा।