गलत साइड गाड़ी चालने की वजह से रैपर बादशाह का पुलिस ने चालान कर दिया है। पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 15 हजार 500 रुपए का चालान कटा है । जानकारी के अनुसार बादशाह गुरुग्राम में एक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे। जिस गाड़ी में बादशाह सवार थे वो रॉन्ग साइड से जा रही थी। जिसके कारण ट्रैफिक पुलिस ने बादशाह का चालान कटा।
रॉन्ग साइड गाड़ी ले जाने पर चालान कटा
बताया जा रहा है कि बादशाह सेक्टर-68 में करण औजला का कॉन्सर्ट अटेंड करने के लिए आए थे। बता दें कि यह एरिया मॉल में है जहां तक पहुंचने के लिए बादशाह ने रॉन्ग साइड सड़क ले ली थी। जिसके बाद बादशाह की गाड़ी के रॉन्ग साइड चलाए जाने पर एक्स पर लोगों ने सवाल उठाए तो पुलिस भी हरकत में आ गई। इस दौरान पुलिस ने एक्शन लेते हुए रैपर-सिंगर पर ट्रैफिक नियम तोड़ने के चलते फाइन लगा डाला।
पानीपत के युवक के नाम रजिस्टर्ड थार
बता दें कि गुरुग्राम पुलिस ने पहले सीसीटीवी फुटेज निकलवाई उसके बाद उन्होंने बादशाह का 15 हजार 500 रुपये का चालान काटा। बताया जा रहा है कि रविवार शाम को बादशाह यहां आए थे, लेकिन थार गाड़ी पानीपत के एक युवक के नाम रजिस्टर्ड है।