फिरोजपुर पुलिस ने आज बैंक को लूटने और चोरी करने वाले तीन ऐसे आरोपियों को पकड़ा है जिन्होंने एचडीएफसी बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की कैश सेफ और लॉकर को तोड़ने की कोशिश की। मगर नाकाम रहने पर बैंक के लैपटॉप चुरा कर ले गए। दूसरी बार इन आरोपियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा को निशाना बनाया। मगर वहां भी यह सेफ को तोड़ने में नाकाम रहे
दुनाली और कारतूस लेकर भागे
इसके बाद इन्होंने वहां सिक्योरिटी गार्ड की पड़ी दुनाली और जिंदा कारतूस लेकर वहां से फरार हो गए। इन वारदात को अंजाम देने वाला सरगना अलग-अलग बैंकों से कर्ज ले चुका था और कर्ज न चुकाने के बाद उसने अपने दोस्त साथियों के साथ मिलकर बैंक को ही लूटने की कोशिश की।
सोशल मीडिया पर देखी बैंक लूटने की वीडियो
उसने सोशल मीडिया पर बैंक को लूटने के लिए अलग-अलग वारदात को बार-बार देखा और फिर फिरोजपुर के कस्बा जीरा के एचडीएफसी बैंक को अपना निशाना बनाया बैंक में तीनों आरोपी गेट को तोड़कर अंदर तो चले गए मगर बैंक के कैश सेफ और लाकर को तोड़ने में असफल रहे।
बैंक का सीसीटीवी और लैपटॉप चुराकर फरार
इसके बाद उन्होंने बैंक में से सीसीटीवी कैमरा का डीआर या लैपटॉप चोरी करके फरार हो गए। मगर कर्ज को चुकाने के लिए एक बार फिर उन्होंने जीरा के ही बैंक ऑफ बड़ौदा को लूट का निशाना बनाया। पर वहां भी असफल रहे बैंक के अंदर पड़ी सिक्योरिटी गार्ड की दुनाली और 6 जिंदा कारतूस लेकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले को लेकर कड़ी मशक्कत करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बैंक का कर्जा चुकाने के पैसे नहीं थे
पुलिस पूछताछ उन्होंने बताया कि बैंक के से कर्जा लिया हुआ था और कर्ज चुकाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने बैंक को ही लूटने का प्लान बनाया और लगातार सोशल मीडिया पर चोरी और लूटपाट की वारदात को बार-बार देखा और देखने के बाद दो बैंकों को निशाना बनाया। पर उसमें कामयाब नहीं हो पाए। फिर उन्होंने बैंक मैं पड़े लैपटॉप और दो नाली को चोरी कर लिया। पुलिस ने अब तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है