व्हाट्सएप (WhatsApp) ने सितंबर में पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे 85 लाख से ज्यादा भारतीय वॉट्सऐप अकाउंट्स को बैन कर दिया है। सुरक्षा को बढ़ाने और प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकने के लिए कंपनी ने यह कदम लिया है। कंपनी ने अपनी मंथली रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है।
84 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया गया था
यह पहली बार नहीं है जब कंपनी ने वॉट्सऐप अकाउंट्स को बैन किया है, इससे पहले भी अगस्त में भारत में 84 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया गया था। व्हाट्सएप की रिपोर्ट के अनुसार 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच, वॉट्सऐप ने 85,84,000 अकाउंट्स पर बैन लगाया है, जिनमें 16,58,000 अकाउंट्स को यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट मिलने से पहले बंद कर दिया गया था।
600 मिलियन से ज्यादा यूजर्स वाले वॉट्सऐप को सितंबर के महीने में 8,161 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से 97 पर कार्रवाई भी कई है। अकाउंट्स को बैन करने के मामले में कंपनी ने कहा, हम अपने काम में पारदर्शिता बनाए रखेंगे और भविष्य की रिपोर्ट्स में अपने प्रयासों के बारे में जानकारी शामिल करेंगे।
वॉट्सऐप ने कहा, हम यूजर्स को ऐप के भीतर ही किसी भी कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक करने और रिपोर्ट करने की सुविधा देते हैं। हम यूजर्स की प्रतिक्रिया पर पूरा ध्यान देते हैं और गलत सूचना को रोकने, साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देने और चुनावी अखंडता को बनाए रखने में Experts के साथ जुड़ते हैं।
IT Rule 2021 के तहत एक्शन
बता दें कि केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 2021 में IT नियम लागू किया था। इसके तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक रिपोर्ट जारी करना अनिवार्य है। इस रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायतें और उन पर की गई कार्रवाई का हर डिटेल मेंशन होता है। यह कार्रवाई सूचना Technology Rules, 2021 के नियम 4(1)(D) और नियम 3A(7) के तहत की गई जाती है। ये यूजर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया है।