ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में सुबह से ही बदल छाए हुए है, जालंधर समेत कई इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था। इसके मुताबिक, अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, फिरोजपुर, मुक्तसर, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, एसएएस नगर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, नवांशहर, लुधियाना, मोगा, बरनाला, मनसा, बठिंडा और मुक्तसर में तेज हवाएं और अभी और बारिश होने की संभावना है।
पटियाला में ओलावृष्टि की संभावना
इसके साथ ही पटियाला में बारिश के साथ तेज हवाएं और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पंजाब में इस समय गेहूं की कटाई का मौसम चल रहा है।
बठिंडा में पारा 42.8 डिग्री
राज्य का तापमान सामान्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है, जो कि बेहद असामान्य माना जा रहा है। सबसे अधिक तापमान बठिंडा में रिकॉर्ड किया गया, जहां पारा 42.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। साथ ही राज्य के अन्य शहरों में भी गर्मी ने अपने तेवर दिखाए, जिसमें पटियाला में 39.5°C, फिरोजपुर में 39.0°C और लुधियाना में 38.6°C दर्ज किया गया।
73 लोगों की मौत
वहीं दूसरी तरफ आंधी-तूफान और बारिश का कहर है। यूपी-बिहार में आंधी-तूफ़ान की वजह और आसमानी बिजली से 73 लोगों की जान चली गई। इसमें 59 लोग बिहार तो यूपी में 14 मौतें हुई है। उत्तराखंड के चमोली में गुरुवार को बादल फटा था।