Washington Sundars sentiment increased as soon as he joined Team India : हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में वाशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी दम दिखाया। सुंदर को इसका फायदा आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुंदर को खरीदने के लिए तीन टीमें दौड़ में शामिल हो गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस सुंदर पर बड़ी बोली लगा सकती हैं। सुंदर ने टीम इंडिया के लिए पुणे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दो पारियों में कुल 11 विकेट झटके।
ज्यादा विकेट लेने में दूसरे स्थान पर
वे भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। सुंदर ने बैटिंग में भी कमाल दिखाया। पहली पारी में नाबाद 18 रन और दूसरी पारी में 21 रन बनाए। सुंदर के परफॉर्मेंस को देखते आईपीएल ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है।
मोटा पैसा खर्च करने के लिए तैयार हैं
एक खबर के मुताबिक सुंदर पर तीन टीमों की निगाहें हैं। सीएसके, गुजरात और मुंबई की फ्रेंचाइजी सुंदर को खरीदना चाहती है। दिलचस्प बात यह है कि सुंदर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी रहे हैं. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो वे रिटेन लिस्ट में नहीं हैं। हालांकि उनके लिए टीम आरटीएम का इस्तेमाल कर सकती है।
सुंदर का ऐसा रहा है आईपीएल रिकॉर्ड
सुंदर आईपीएल में अभी तक कुल 60 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 378 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 37 विकेट भी झटके हैं। सुंदर को आईपीएल 2024 के सिर्फ दो मैचों में खेलने का मौका मिला था। उन्होंने 2020 में कुल 15 मैच खेले थे। इस दौरान 8 विकेट लिए थे। इसके साथ ही 111 रन भी बनाए थे।