Vivo has made its budget 5G phone cheaper, it gets 6000mAh battery : वीवो ने अपने बजट 5G फोन Vivo T3x 5G की कीमतों में कटौती कर दी है। ब्रांड ने अपनी T-सीरीज में कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत काफी ऐग्रेसिव रहती है। ये स्मार्टफोन पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुआ था। Vivo T3x 5G की बात करें, तो ये स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसमें आपको ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स...
स्मार्टफोन की कीमत
वीवो का ये फोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है। कंपनी ने सभी की कीमतों में 1000 रुपये की कटौती की है। कटौती के बाद आप इस फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये हो गई है।
स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट
वहीं टॉप वेरिएंट की बात करें तो Vivo T3x 5G का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,499 रुपये में आता है। इस हैंडसेट को आप वीवो की आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेल पार्टनर्स से खरीद सकते हैं।
फोन के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo T3x 5G में 6.72-inch का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1000 Nits की है। इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है।
स्टोरेज 1TB तक एक्सपैंड
स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं। ऑप्टिक्स की बात करें, तो वीवो के इस फोन में 50MP का मेन लेंस और 2MP के सेकेंडरी लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
44W की चार्जिंग सपोर्ट
सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। ये डिवाइस 3.5mm ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर, IP64 रेटिंग और दूसरे फीचर्स के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की चार्जिंग सपोर्ट करता है।