Virat Kohli will enter the IPL 2024 playoffs to execute Mission 266 : IPL 2024 के प्लेऑफ की लाइन-अप तैयार है. IPL 2024 के प्लेऑफ की इस घमासान में RCB के बल्लेबाज विराट कोहली मिशन 266 को अंजाम देने उतरेंगे. विराट का ये मिशन KKR, SRH और RR के लिए खतरा भी बन सकता है और RCB के अरमान भी पूरे कर सकता है. विराट कोहली की टीम RCB, IPL 2024 के प्लेऑफ में चौथे नंबर की टीम है. मतलब वो 22 मई को तीसरे नंबर की टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ एलिमिनेटर खेलेगी. इसी मुकाबले से विराट का मिशन 266 भी शुरू हो जाएगा, जिसकी चपेट में फंसने वाली पहली टीम संजू सैमसन की ही हो सकती है।
विराट कोहली का ‘मिशन 266’
विराट कोहली का मिशन 266 IPL के एक सीजन में बनाए सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड से जुड़ा है। IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के ही नाम है जो उन्होंने साल 2016 में बनाए थे, लेकिन, IPL 2024 में विराट कोहली अपने उस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे अगर IPL 2024 के प्लेऑफ में 266 रन अपने स्कोर में और जोड़ लेते हैं।
IPL 2024 में अबतक 708 रन
IPL 2024 के ग्रुप स्टेज पर विराट कोहली ने 1 शतक के साथ 708 रन बनाए हैं। मतलब 973 रन के रिकॉर्ड से पार पाने के लिए उन्हें 266 रन की जरूरत है। विराट जिस फॉर्म में हैं। RCB की टीम जिस तरह की क्रिकेट पिछले 6 मैचों से लगातार खेल रही है। उसे देखते हुए मिशन 266 को अमलीजामा पहनाना विराट के लिए मुश्किल नहीं लग रहा और अगर ऐसा किया तो IPL के इतिहास में रनों का एक नया रिकॉर्ड तो सेट होगा ही साथ ही RCB के IPL ट्रॉफी उठाने के अरमान भी पूरे हो सकते हैं।
मिशन 266 चढ़ेगा ऐसे परवान
अब सवाल है कि विराट कोहली ये करेंगे कैसे तो सिंपल है RCB जैसे लगातार जीतते आ रही है। जीत के उसी सिलसिले को प्लेऑफ में बरकरार रखे। मतलब, एलिमिनेटर, क्वालिफायर 2 और फिर IPL फाइनल, एक के बाद एक मुकाबले वो लगातार जीतती चली जाए। इससे RR, SRH और KKR के घर का टिकट कटता जाएगा और RCB के पहली बार IPL खिताब जीतने का इंतजार खत्म होगा और सबसे बड़ी बात विराट को अपने मिशन को अंजाम देने के लिए 3 मैच मिल जाएंगे।
कोहली की भूमिका अहम रही
अब रही बात उन 3 मुकाबलों- एलिमिनेटर, क्वालिफायर 2 और IPL फाइनल-के दौरान विराट कोहली के 266 रन बनाने की तो वो तो बड़े मैच के बड़े प्लेयर हैं ही। अच्छे से जानते हैं कि ऐसे मंच पर रन कैसे बनाते हैं। पहले 8 मैचों में सिर्फ 1 जीत दर्ज करने वाली RCB अगर आखिर के लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ तक पहुंची है तो इसमें विराट कोहली की भूमिका अहम रही है। उन्होंने इन 6 मैचों में- 51, 70, 42, 92, 27 और 47 रन जैसे स्कोर किए हैं। इसमें से 51 रन की पारी उन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ खेली है। वहीं IPL 2024 में एकमात्र शतक विराट ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लगाया है।