Virat Kohli broke Sachin Tendulkar world record with a century, leaving behind Ricky Ponting too : ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आखिरकार वो पल देखने को मिला जिसका लंबे वक्त से इंतजार हो रहा था। टीम इंडिया ने उसके धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। उन्होंने वनडे में अपना 51वां सैकड़ा जड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली की वनडे में यह चौथी सेंचुरी है। इस शतकीय पारी के दौरान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पछाड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। विराट कोहली को सचिन के 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब 18 सेंचुरी की दरकार है।
विराट ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली
विराट कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली। पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 7 चौके लगाए। इस तरह किंग कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार शतक ठोकने में कामयाब रहे।
49.4 ओवरों में 241 रनों पर ऑलआउट हुई पाकिस्तान
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवरों में 241 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार शतक के दम पर 242 रनों का लक्ष्य 42.3 ओवरों में हासिल कर लिया। कोहली ने चौके से सैकड़ा ठोका और टीम इंडिया को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दिलाई।
इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर- 34357
कुमार संगकारा- 28016
विराट कोहली- 27503*
रिकी पोंटिंग- 27483
वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब 18 सेंचुरी की दरकार है
विराट कोहली को सचिन के 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब 18 सेंचुरी की दरकार है। हालांकि कोहली के लिए ये कीर्तिमान तोड़ना बिलकुल भी आसान नहीं होगा। कोहली ने वनडे में 51 और टेस्ट में 30 शतक जड़ चुके हैं। वहीं, T20I में उनके नाम एक शतक दर्ज हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
100 - सचिन तेंदुलकर
82 - विराट कोहली*
71 - रिकी पोंटिंग
63 - कुमार संगकारा
62 - जैक कैलिस
55- हाशिम अमला
54 - महेला जयवर्धने
सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली की ये 82वीं सेंचुरी है। वह सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किया। बता दें, कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं।
कम पारियों में 82 इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज
614 - विराट कोहली
660 - सचिन तेंदुलकर
सबसे ज्यादा औसत के मामलें में शिखर धवन को पछाड़ा
विराट ने एक तरफ जहां सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड ध्वस्त किया तो वहीं, ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा औसत के मामलें में शिखर धवन को पछाड़ दिया। कोहली का ICC वनडे टूर्नामेंट में औसत अब 66 से ज्यादा का है जबकि धवन का औसत 65.15 है।
सबसे ज्यादा औसत वाले बल्लेबाज (कम से कम 1000 रन)
66.10 - विराट कोहली (2446 रन)
65.15 - शिखर धवन (1238 रन)
63.36 - सईद अनवर (1204 रन)
63.31 - विवियन रिचर्ड्स (1013 रन)
61.88 - सौरव गांगुली (1671 रन)