महाराष्ट्र के ठाणे में 2 बच्चियों के साथ स्कूल में यौन शोषण किया गया है। घटना के पता चलते ही लोग गुस्सा हो गए और उन्होंने इकट्ठा होकर स्कूल पर हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद लोगों को शांत करवाने के लिए पुलिस को बुलाया गया। पर गुस्साई भीड़ और पुलिस वालों के बीच भी झड़प हो गई।
गुस्साई भीड़ ने ट्रेनें रोकीं, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े
इस घटना के बाद भीड़ में इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने बदलापुर में ट्रेनें रोक दी। मामले को बढ़ता देख पुलिस को आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल करना पड़ा। जिसके बाद लोगों ने पुलिस के ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया। इस घटना में अब तक दर्जनों लोग जख्मी हो गए हैं।
स्कूल के बाथरूम में बच्चियों के साथ हुआ था शोषण
16 अगस्त को स्कूल के बाथरूम में स्कूल की 2 बच्चियों के साथ बाथरूम में टीचर ने यौन शोषण किया था। जिसके बाद 17 अगस्त को बच्चियों के परिजनों ने इस घटना की पुलिस को जानकारी दी और केस दर्ज करवाया।
आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट
घटना के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी अक्षय शिंदे के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया गया है। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल, क्लास टीचर और एक महिला कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है।