भारतयी पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर होने का गम बर्दाशत नहीं कर पाई। उनकी तबीयत बिगड़ गई है। विनेश को डिसक्वालिफाई होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वह शरीर में पानी की कमी के चलते अस्पताल में एडमिट हैं।
50 किलो से ज्यादा वजन के कारण किया बाहर
बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट का ज्यादा 50 किलोग्राम से ज्यादा वजन के कारण ओलिंपिक से बाहर कर दिया गया है। भारतीय ओलिंपिक संघ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि- हमारी रात भर की कोशिश के बावजूद उन्हें डिस्क्वालिफाइड किया गया है।
बुधवार सुबह उनका वजन ग्राम 50 किलोग्राम से थोड़ा ज्यादा हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, विनेश फोगाट बुधवार सुबह गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबले से पहले 50 kg वजन को कायम नहीं रख सकीं।
100 ग्राम से ज्यादा निकला वजन
बताया जा रहा है कि विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला है। कंपीटिशन के रूल्स के मुताबिक विनेश सिल्वर मेडल के भी योग्य नहीं रह जाएगी। इसके बाद 50 kg कैटेगरी में सिर्फ गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा।
पूरी रात वजन कम करने की कोशिश की
मंगलवार रात को ही विनेश को इस बात का पता चल गया था। उन्होंने पूरी रात वजन कम करने के लिए हरसंभव कोशिश की। जिसमें जॉगिंग, स्कीपिंग और साइकिलिंग शामिल है।भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि विनेश को थोड़ा और समय दिया जाए, लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी गई।
अमेरिका की रेसलर से फाइनल में मुकाबला होना था
विनेश पहले 53kg भार वर्ग में लड़ती थी। यह पहली बार है कि वह 50 kg में मुकाबला लड़ रही हैं। विनेश का बुधवार रात को करीब 10 बजे गोल्ड मेडल के लिए अमेरिका की रेसलर सारा एन हिल्डरब्रांट से फाइनल मुकाबला होना था।
फाइनल में पहुंचने वालीं पहली भारतीय महिला रेसलर
विनेश मंगलवार को 3 मुकाबले जीतकर 50 kg रेसलिंग ओलिंपिक में फाइनल में पहुंचने वालीं पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थी। सेमीफाइनल में उन्होंने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को, क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच और प्री-क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी को 3-2 से मात दी थी। उन्हें बुधवार रात करीब 10 बजे गोल्ड मेडल के लिए अमेरिकी रेसलर सारा एन हिल्डरब्रांट से मुकाबला करना था।