भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत पंजाब विजिलेंस एक्टिव मोड में है। विजिलेंस ने लुधियाना से विशाल कुमार और जतिंदर कुमार नामक 2 व्यक्तियों को अरेस्ट किया है। इन व्यक्तियों ने पुलिस केस में से शिकायतकर्त्ता का नाम हटाने के बदले 4 लाख रिश्वत की मांग की थी। विजिलेंस अधिकारी ने कहा कि राजीव कुमार उर्फ रवि निवासी न्यू सुभाष नगर, बस्ती जोधेवाल की ऑनलाइन शिकायत पर मामला दर्ज किया था। जिसमें आरोप लगाया गया कि हत्या मामले से उसका नाम निकलाने के लिए उससे 4 लाख रुपए लिए गए हैं।
शिकायतकर्त्ता को दिलाया भरोसा
मामले की जांच में सामने आया कि मनोज कुमार और अन्य पर लुधियाना में IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। मनोज कुमार ने कहा कि मामले में शिकायतकर्त्ता का नाम भी जोड़ा गया था। इसके बाद विशाल कुमार ने शिकायतकर्त्ता के साथ मुलाकात के बाद दावा किया कि वह लुधियाना के सुभाष नगर स्थित ब्रांडिड बाना गारमैंट स्टोर के मालिक जतिन्दर कुमार का जानकार है। विशाल कुमार ने शिकायतकर्त्ता को भरोसा दिलाया कि लुधियाना के ADCP के साथ अच्छी बातचीत हैं और वह हत्या केस की पुलिस जांच करवा कर उसे बेकसूर साबित करवा सकता है।
सबूत के तौर पर सौंपी ऑडियो रिकॉर्डिंग
शिकायतकर्ता ने कहा कि विशाल कुमार और जतिंदर कुमार ने अगस्त 2020 में उससे 4 लाख रुपये लिए, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। उसने मांग की कि मांग उनके 4 लाख रुपये उन्हें वापस कर दिए जाएं, मगर जब आरोपी ने ऐसा नहीं किया, तो राजीव कुमार ने आखिर में शिकायत दर्ज की और सबूत के आधार पर ऑडियो रिकॉर्डिंग विजिलेंस को दी।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा कि विशाल कुमार और जतिंदर कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7-ए और आईपीसी की 120-बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।