सोशल मीडिया पर निहंग सिंह बाणे में युवक का चिट्टा पीने का वीडियो सामने आया है। नीला बाना पहने युवक सिल्वर वर्क रख कर चिट्टे का सेवन कर रहा है। बताया गया है कि यह वही युवक है जिसने एक हफ्ते पहले ताजपुर रोड पर दुकानदार पर हमला किया था। युवक के इस कृत्य की सोशल मीडिया पर बहुत निंदा हो रही है।
दुकानदार ने तब कहा था कि हमलावरों ने दुकान में घुस गल्ले से पैसे लूटे थे। हमलावर ने तेजधार हथियार से उसके हाथ पर वार किया था जिससे उनकी अंगुलियां तक काटने की नौबत आ गई थी। हमला करने वाले युवक चिट्टे का सेवन करते हैं।