लुधियाना कार में आए अज्ञात हमलावरों ने स्कूल मालिक पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। जिससे फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार स्कूल मालिक की गर्दन में गोली लगी और वह बुरी तरह जख्मी हो गया है। समराला में शुरूआती ईलाज के बाद डॉक्टरों ने जख्मी को चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। जख्मी की पहचान बलदेव सिंह के रूप में हुई है। वहीं हमलवार अपनी आई20 कार से फरार हो गए।
माछीवाड़ा साहिब से समराला आ रहे थे
बताया जा रहा है कि बलदेव सिंह समराला के एक नामी स्कूल के मालिक हैं और वह अपनी फॉर्च्यूनर कार से समराला की तरफ से जा रहे थे। जब वह गढ़ी नहर पुल पर पहुंचे तो आई20 कार में पीछे से आ रहे हमलावरों ने फायरिंग कर दी। जिसमें वह जख्मी हो गए।
पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी
घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सीआईए स्टाफ और पुलिस की टीमें मामले की जांच में जुटी हैं और सीसीटीवी खंगाल रही हैं। वहीं एसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि यह फायरिंग क्यों की गई है।