लुधियाना में फॉर्च्यूनर में जा रहे स्कूल मालिक पर गोलियां चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी की पहचान प्रीतपाल सिंह गोरा के रूप में हुई है जो अमृतसर का रहने वाला है, जबकि उसका साथी अभी भी फरार चल रहा है।
2 लाख रुपए की लालच में मारी गोलियां
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रीतपाल और उसके साथी को स्कूल मालिक पर गोलियां चलाने के लिए 2 लाख रुपए दिए गए थे। उन्हें अमेरिका से गोलियां चलाने के लिए सुपारी दी गई थी। अमेरिका से किसने और क्यों फिरौती दी, इस बारे में अभी खुलासा नहीं किया जा सकता।
जल्द पकड़ा जाएगा दूसरा आरोपी भी
पुलिस ने आगे बताया कि हमले का दूसरा आरोपी भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उसे ट्रेस कर लिया गया है, हालांकि जब तक उसे अरेस्ट नहीं कर लिया जाता तब तक उसका नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता। पर जल्द ही उसे भी पकड़ा जाएगा।
30 सितंबर को मारी थी गोलियां
दरअसल 30 सितंबर को स्कूल मालिक बलदेव सिंह फॉर्च्यूनर गाड़ी में माछीवाड़ा साहिब से समराला आ रहे थे। इस दौरान गढ़ी पुल ऊपर पीछे आ रही आई-20 कार से फायरिंग हुई थी। फॉर्च्यूनर गाड़ी में पिछली सीट पर बैठे बलदेव सिंह के मोबाइल पर गोली लगने के बाद गर्दन में लगी थी। जिससे जान बच गई थी। फर्स्ट एड देने के बाद उन्हें सेक्टर-32 चंडीगढ़ के सिविल अस्पताल रेफर किया गया था।