यूपी के प्रतापगढ़ जिले में डांस के दौरान विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के तीन युवकों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। इस हिंसा में जालंधर के 2 युवकों की मौत हो गई ,जबकि एक अन्य घायल हो गया।
चकोड़िया गांव विदेशी गौतम की बेटी अनीता और लीलापुर निवासी मनोज कुमार गौतम की शनिवार की रात शादी थी। रात करीब 11 बजे सुल्तानपुर के 22 साल के पवनदीप सिंह, जालंधर के 31 साल के इंदरप्रीत और 25 साल के विशाल का डांस के दौरान कुछ अन्य बारातियों से विवाद हो गया।
विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई । एक पक्ष दूसरे पर चेन छिनैती का आरोप लगाने लगा। इसी बात को लेकर बारातियों के दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में दूल्हे के रिश्तेदार पवनदीप, इंदरप्रीत सिंह और विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया
घटना की जानकारी पर आधी रात लालगंज कोतवाली नीरज कुमार यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। और घायलों को इलाज के लिए भेजवाया। हालांकि घायल पवनदीप की जिला अस्पताल और इंदरजीत की प्रयागराज एसआरएन पहुंचने पर मौत हो गई। पुलिस ने इंद्रजीत की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर 15 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
इंदरप्रीत सिंह के बड़े भाई अजीत सिंह ने बताया कि उसकी भाई की पत्नी ममता से फोन पर बात हुई थी। ममता ने कहा कि डी.जे. में डांस करते समय शादी में आए कुछ युवकों ने पवन की चेन छीन ली। इस पर विवाद शुरू हो गया। मामला थोड़ा बढ़ा तो वहां मौजूद परिजनों ने दोनों को अलग कर मामला शांत कराया।
लेकिन बाद में युवकों ने फिर से उन पर हमला कर दिया और उन्हें तब तक पीटा जब तक वे जमीन पर गिर नहीं गये। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।