खबरिस्तान नेटवर्क, डेस्क : मेटा के थ्रेडस एप की लॉन्चिंग 5 जुलाई 2023 को की गई और इसके 24 घंटो में 50 मिलीयन यूजर्स जुड़ गए लेकिन तीन हफ्तों से इस प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता तेजी से कम हाने लगी है। थ्रेडस टेक्स्ट-आधारित माइक्रोब्लॉगिंग र्सविस, फोटो और वीडियो शेयरिंग सेवा प्रदान करता है और इंस्टाग्राम की प्रोफाइल से जोड़ता है। इसी के साथ मैसेजिंग एप वॉटसएप ios पर यूजर्स को 15 लोगों से ग्रुप कॉल करने की सुविधा देने जा रहा है।
मार्केट इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टॉवर (Marketing intteligence firm sensor tower) के अनुसार, प्लेटफॉर्म ने डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या में अपने उच्चतम स्तर से करीब 70% की गिरावट दर्ज की है। सेंसर टॉवर के मुताबिक, यूजर्स का एप पर बिताया औसत समय अब केवल 4 मिनट है। जबकि लॉन्चिंग के दिन यह समय 19 मिनट का था।
ट्विटर बदलेगा लोगो
वहीं सीइओ एलन मसक ट्विटर का लोगो बदलने जा रहे हैं। आपको बता दें कि ट्विटर की नीली चिड़िया की जगह नया लोगो ‘X’ हो सकता है। मस्क ने लिखा है- ट्विटर अपना लोगो बदलकर ‘X’ कर देगा और सभी पक्षी गुम हो जाएंगे। मस्क ने वीडियो शेयर किया। इसमें ट्विटर का लोगो एक्स में बदलते दिख रहा है। मस्क ने X.com को Twitter.com पर रीडायरेक्ट कर दिया है। यानी x.com लिखने पर आप सीधे ट्विटर की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।