कोलकाता रेप मर्डर केस में आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। बंगाल सरकार ने अस्पताल में तोड़-फोड़ को लेकर स्टेटस रिपोर्ट दायर की है। वहीं कोर्ट में CBI ने भी जांच की स्टेटस रिपोर्ट दायर की है। सरकार के वकील ने बताया कि डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से अब तक 23 मरीजों की मौत हो चुकी है।
CBI को नई स्टेट्स रिपोर्ट दायर करने को कहा
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि CBI की जांच की रिपॉर्ट हमने देख ली है। CBI को एक हफ्ते समय और दे रहे हैं। कोर्ट ने 16 सितंबर को सीबीआई को नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। जिसकी 17 सितंबर को सुनवाई होगी।
FIR दर्ज करने की टाइमिंग पर उठाए सवाल
रिपोर्ट के मुताबिक, CJI ने आज एक बार फिर FIR दर्ज होने को लेकर उसकी टाइमिंग पर सवाल उठाया। वहीं, CBI ने कोर्ट को बताया कि लड़की semi nude position में पाई गई थी। उसके कपड़े पास में पड़े थे। उसके शरीर पर इंजरी मार्क थे।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रिपोर्ट का समय नहीं
CBI के वकील ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रिपोर्ट का समय नहीं बताया गया है। वीडियोग्राफी किसने की। कोई डिटेल नहीं है। इस पर कोर्ट ने CBI से कहा कि वो 16 सितंबर को नई स्टेटस रिपोर्ट जमा करे। 17 सितंबर को हम फिर सुनवाई करेंगे।
9 अगस्त को हुई थी घटना
आपको बता दें कि 9 अगस्त समय- रात के 3 बजे, जब कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर के साथ रेप हुआ और उसकी हत्या कर दी गई, जिसके बाद कुछ ऐसी हालत में माता-पिता को उनकी बेटी मिली की कोई भी माता-पिता अपनी बेटी को उस हालत में देखें तो उनकी रूह कांप जाए। पूरे देश में इस समय इस रेप केस के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए आंदोलन छिड़ा हुआ है।