डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार, 20 जनवरी को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। उन्होंने अपनी अमेरिका फर्स्ट नीति के तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय नीतियों में बड़े बदलावों का वादा किया।
सिर्फ दो जेंडर की मान्यता
ट्रम्प ने घोषणा करते हुए कहा अमेरिकी सरकार अब केवल पुरुष और महिला जेंडर (Gender) को मान्यता देगी । उन्होंने अभिव्यक्ति की आज़ादी को बहाल करने के लिए एक आदेश पर हस्ताक्षर किए। बता दें कि ट्रम्प के रक्षा मंत्री पिट हेगसेथ का कहना था कि सेना में महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स को शामिल करने से अमेरिका की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर हो रही है।
अवैध प्रवासियों की एंट्री बैन
ट्रम्प ने अवैध प्रवासियों को देश में प्रवेश करने से रोकने और उन्हें उनके मूल देश वापस भेजने की योजना का ऐलान किया।अमेरिका में 2023 तक लगभग 4.78 करोड़ अप्रवासी रह रहे थे। ट्रम्प का मानना है कि दूसरे देशों से लोग अवैध तरीके से अमेरिका में घुसकर अपराध करते हैं।
मेक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी का ऐलान
ट्रम्प ने अमेरिका-मेक्सिको के बॉर्डर (दक्षिणी बॉर्डर) पर इमरजेंसी लागू करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यहां से होने वाली सभी अवैध एंट्री पर रोक लगाई जाएगी। इसके साथ ही सरकार अपराध करने वाले विदेशियों को उनके देश वापस भेज देगी।
मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलने का ऐलान
मेक्सिको की खाड़ी (Gulf of Mexico) का नाम बदलकरअमेरिका की खाड़ी (America’s Gulf)करने की योजना भी ट्रम्प की नीतियों का हिस्सा है।
दूसरे देशों पर टैरिफ लागू
ट्रम्प ने अन्य देशों से आयातित सामान पर अधिक टैरिफ (Tariff) लगाने की घोषणा की, जिससे अमेरिकी कंपनियों को फायदा होगा।अमेरिका को अन्य देशों के साथ व्यापार घाटे का सामना करना पड़ता है।
इलेक्ट्रिक वाहनों की अनिवार्यता खत्म
ग्रीन न्यू डील (Green New Deal) को समाप्त करने और इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की अनिवार्यता को खत्म करने का ऐलान भी ट्रम्प के बड़े फैसलों में शामिल था।
हेल्थ और एजुकेशन सिस्टम में बदलाव
ट्रम्प ने अमेरिकी हेल्थ और एजुकेशन सिस्टम की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली इमरजेंसी में काम नहीं करती , इसके साथ ही यह बच्चों को गलत शिक्षा देती है।
मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यात्री भेजने का ऐलान
ट्रम्प ने मंगल ग्रह पर अमेरिकी झंडा लगाने के लिए अंतरिक्ष मिशन (Space Mission) की घोषणा की।
विदेशी शत्रु अधिनियम 1798 को लागू करने का वादा
ट्रम्प ने ड्रग गिरोहों (Drug Cartels) और विदेशी आपराधिक संगठनों पर शिकंजा कसने के लिए इस पुराने कानून को लागू करने का वादा किया।