जालंधर के गुरु नानक पुरा पर टाटा 407 टेम्पो ने टक्कर मारकर रेलवे फाटक तोड़ दिया है। फाटक टूटने के बाद लंबी-लंबी लाइनें लग गई। आपको बता दें कि गुरु नानक पुरा रेलवे फाटक सबसे व्यस्त इलाका है। यह फाटक शहर के दो हिस्सों को आपस में जोड़ता है। हादसे की जानकारी देते हुए गेट मैन ने बताया कि ट्रेन के आने से पहले वो फाटक को बंद कर रहा था। इतने में टेम्पो चला रहे व्यक्ति ने बीट में लाकर गाड़ी से टक्कर मार डाली और फाटक को ही तोड़ दिया।
तेज रफ्तार टेम्पो चालक ने मारी टक्कर
वहीं टेम्पो चालक ने बताया कि फाटक ऊपर था और उस दौरान वहां से गाड़ियां भी निकल रही थी। उसने भी बीच में से निकलने की कोशिश की लेकिन यह हादसा हो गया। गेटमैन ने बताया कि सोमवार को शाम 6.40 पर पश्चिम एक्सप्रेस गाड़ी आने वाली थी और वो फाटक बंद कर रहा था। इतने में तेज रफ्तार में आ रहे टेम्पो चालक ने बीच में लाकर गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके कारण फाटक भी टूट गया।
काबू कर ली गाड़ी
मौके पर ही चालक और गाड़ी को काबू कर लिया गया। गाड़ी लेकर साइड पर लगवा दी गई। हादसे के बारे में आरपीएफ और स्टेशन के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है। टेम्पो चलाने वाले दविंदर ने बताया कि वो होशियारपुर का रहना वाला है। आलू की डिलीवरी करके वो वापिस होशियारपुर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में रेलवे लाइन के पास जैसे ही पहुंचा तो फाटक ऊपर था लेकिन टक्कर के कारण हादसा हो गया। उसने कहा कि मुझसे गलती हुई है और गाड़ी को भगाने की जगह उसने साइड पर गाड़ी लगा दी।