पंजाब के जिला मोगा में वर्ना गाड़ी और ट्रक की टक्कर में 5 युवकों की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा कड़ाहेवाला गांव के पास हुआ। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार मोगा के गांव कडाहे वाला के पास आज सुबह कार मोगा की ओर से अमृतसर की ओर जा रही थी, वही रास्ते में दूसरी साइड से धान से भरे ट्रक के साथ कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई।
वहीं इस से एक दिन पहले मोगा के अजीतवाल में दूल्हे सहित 4 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें एक 4 साल की बच्ची की भी मौत हो गई थी और 4 लोग घायल हुए थे।