ख़बरिस्तान नेटवर्क, रूपनगर : बाईपास के सतलुज नदी पुल पर ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक पूरी तरह टूट गया और ट्रक की बॉडी काटकर ड्राइवर का शव बाहर निकाला गया। ड्राइवर की पहचान जतिंदर कुमार पुत्र राधे श्याम (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
ड्राइवर के रिश्तेदार रोहित ने बताया कि रूपनगर में सतलुज नदी पुल पर ट्रक ने खड़ी प्राइवेट बस को पीछे से टक्कर मार दी, न तो बस के इंडिकेटर जले थे और न ही पार्किंग लाइट जली थी। जिसके बाद मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस बुलाई गई।
चालक जितेंद्र कैंटर में फंस गया जिसे ट्रक की बॉडी काटकर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उधर, पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।