खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले से जुड़े मामले में अभी सख्त कार्रवाई की है। सरकार ने हाल ही में विजिलेंस के चीफ डायरेक्टर एडीजीपी एसपीएस परमार, फ्लाइंग स्क्वॉयड एआईजी स्वर्नदीप सिंह और जालंधर विजिलेंस ब्यूरो के एसएसपी हरप्रीत सिंह को सस्पैंड कर दिया है। उनकी जगह 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी एडीजीपी एनआरआई प्रवीण कुमार को विजिलैंस ब्यूरो की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मामले के बाद आज ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर टेस्ट ट्रैक आरटीओ दफ्तर में पहुंचे।
डेढ़ लाख रुपये देने का किया ऐलान
ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा कि पहले रोपड़ में टेस्ट ट्रैक के दफ्तर में चैकिंग की गई। इसके बाद फगवाड़ा में टेस्ट ट्रैक दफ्तर में जांच की गई। उसके बाद अब जालंधर में टेस्ट ट्रैक दफ्तर में वह आए हैं। यहां पर उन्होंने दस्तावेज भी खंगाले हैं और इस दौरान बच्चों से अधिकारियों के द्वारा पैसों की मांग को लेकर बात भी की है लेकिन अभी तक कोई भी ऐसा केस नहीं मिला। उन्होंने कहा वहीं ट्रेक पर आने वाले समय में 2 अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा जिससे बच्चों को एक्स्ट्रा फीस लेने की शिकायतों से निजात मिलेगी। इसके अलावा ट्रैक पर टेस्टिंग के आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पानी और बैठने की व्यवस्था के लिए डेढ़ लाख रुपये देने का ऐलान भी किया गया है। यह जल्द ही मुहैया करवा दिया जाएगा।
जल्दी स्टाफ की होगी भर्ती
पेंडिंग ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर कहा कि वह एक महीने तक खत्म कर दी जाएगी। इस दौरान आरसी का टेंडर अलग दिया जाएगा। स्मार्ट चिप के कारण जो पेंडेंसी की समस्या आई है उसको कंपनी की 5 करोड़ की सिक्योरिटी जब्त कर ली जाएगी। 6 करोड़ रुपये के लिए किए गए काम को भी जब्त कर लिया जाएगा। इस दौरान उन्हें ब्लैक लिस्ट करार दिया जाएगा। स्टाफ की कमी को लेकर मंत्री ने कहा कि जल्द स्टाफ की भर्ती होगी ताकि लोगों की परेशानी का हल निकले। दफ्तर में दलालों की एंट्री पर भी बैन होगा। किसी भी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। सिर्फ ट्रायल देने वाले बच्चे ही दफ्तर के अंदर आ पाएंगे। ट्रायल की रिकॉर्डिंग हेड ऑफिस एनआईसी में होती है यदि उसमें टेस्टिंग फेल होती है तो ड्राईविंग टेस्ट कैंसिल होगा जो भी भ्रष्टाचार करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त एक्शन होगा। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जिसकी जांच भी की जाएगी। वहीं विजिलेंस के चीफ सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाने पर लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि यह विभाग सीएम मान के पास है। ऐसे में कोई खामियां सीएम मान के पास उनके बारे में आई होगी तभी उन्होंने यह कार्रवाई की है।
फोन से भी अप्लाई कर सकते हैं बच्चे लर्निंग लाइसेंस
लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि आज पहले चेकिंग रोपड़ आरटीओ दफ्तर में की है। इसके बाद हम फगवाड़ा भी गए हैं। अब हम जालंधर के आरटीओ दफ्तर में आए हैं। जहां पर बच्चों से पूछा भी गया है कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी या किसी ने पैसे ज्यादा तो नहीं लिए। उन्होंने कहा कि बच्चे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस अपने फोन से भी अप्लाई कर सकते हैं। फिर भी बच्चे ऐसे क्यों करते हैं समझ नहीं आती।