मोगा के बाघापुराना में भयानक सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों समेत 4 की मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार परिवार बाघा पुराना से जयमल वाला जा रहा था। लेकिन एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
पति-पत्नी समेत दो मासूम बच्चों की मौत
इस हादसे में पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों की भी मौत हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार जयमल वाला गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। हादसे में धर्मप्रीत सिंह, कुलदीप कौर और विशाल और अभिजोत सिंह की मौत हो गई।
कार चालक ने नशा किया हुआ था
घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाए कि कार चालक ने नशा किया हुआ था। उसने नशे की हालत में कार को मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।