खबरिस्तान नेटवर्क। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक भयानक हादसा हो गया। जहां आज सुबह किलोमीटर संख्या 188.3 पर 2 ट्रकों और एक बाइक की टकर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई।
मृतकों की पहचान हुई
मृतकों की पहचान हो चुकी है। इनमें पाटू, रिशु परिहार, और लोकेंद्र यादव के नाम शामिल है। वहीं घायलों की पहचान लोकेश गुर्जर और विक्की के रूप में हुई है। दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज उरई में रेफर कर दिया गया है।
अनियंत्रित होकर टकराई ट्रक
बता दें कि घटना आज सुबह 4:20 की है। जानकारी के अनुसार एक ट्रक जिनमें पाइप लदे हुए थे, सड़क के किनारे खड़ा था। इस ट्रक में चालक रंजीत यादव और हेल्पर पाटू मौजूद था। दोनों ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा करके आराम कर रहे थे। इस दौरान एक लकड़ी से लदा ट्रक जिसमें लोकेश गुर्जर और विक्की मौजूद थे। तेज रफ्तार में आई और अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई।
मोटरसाइकिल सवार युवक आए चपेट में
इस दौरान सड़क से गुजर रही मोटरसाइकिल भी हादसे की चपटे में आ गई। मोटरसाइकिल पर तीन युवक रंजीत परिहार, रिशु परिहार और लोकेंद्र यादव सवार थे। जिनमें से रिशु परिहार और लोकेंद्र यादव की मौत हो गई है।
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए वाहन
इस हादसे में तीनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वाहनों को करने की मदद से हटवाया। इसके साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की पिकेट टीम ने भी बचाव कार्य में अपना सहयोग दिया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की कार्रवाई फिलहाल जारी है।