लुधियाना में आज सुबह लाडोवाल के पास हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के दौरान दो लोग घायल भी हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार तूड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जालंधर की तरफ से लुधियाना की ओर आ रही थी। लेकिन लाडोवाल के पास ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई।
ट्रैक्टर पर बैठे चारों लोग तूड़ी के नीचे दबे
इस दौरान ट्रैक्टर पर बैठे चारों लोग तूड़ी के नीचे दब गये। इस हादसे के दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही लाडोवाल की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।