होशियारपुर के शाहपुर गांव के पास दो टिप्परों पर जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दोनों टिप्परों ने जा रहे बाइक सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। वहीं टिप्पर चला रहा ड्राइवर जख्मी हो गया। मृतक की पहचान परमजीत सिंह के रूप में हुई है।

आपस में ही टकरा गए टिप्पर

बताया जा रहा है कि गांव शाहपुर पहाड़ी से दो टिप्पर आ रहे थे। इस दौरान दोनों अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। इस दौरान वहां से गुजर रही बाइक को टिप्परों ने अपनी चपेट में ले लिया, जिस कारण वह टिप्परों के बीच में फंस गया और उसकी मौत हो गई।
टिप्पर चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया

हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जख्मियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि टिप्पर चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है और डॉक्टर उसका ईलाज कर रहे हैं। टिप्पर चालक की पहचान अवतार सिंह के रूप में हुई है।