पंजाब में फाजिल्का में हनुमानगढ़ रोड पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में दो अलग-अलग स्कूलों के स्टूडेंट्स की बाइकें आपस में टकरा गईं। दुर्घटना में पांच स्टूडेंट्स गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद राहगीरों ने एम्बुलेंस को सूचना दी और घायल स्टूडेंट्स को अस्पताल ले जाया गया।
5 स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल
यह हादसा हनुमानगढ़ रोड के ओवरब्रिज पर हुआ। दोनों मोटरसाइकिलों की टक्कर इतनी तेज गति से हुई कि वाहनों के टायर उड़ गए। सभी स्टूडेंट्स भी सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल स्टूडेंट्स को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार सभी स्टूडेंट्स के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।