फगवाड़ा-लुधियाना नेशनल हाईवे पर खड़े तेज रफ्तार कार खड़े टैंकर पर जा टकराई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बच्चे और 2 महिलाओं समेत 4 लोग जख्मी हो गए हैं। हादसा इतना भयानक था कि कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए।
धुंध के कारण हुआ हादसा
कार लुधियाना की तरफ जा रही थी। इस दौरान रास्ते में धुंध के कारण ड्राइवर को सामने कुछ नहीं दिखा और गाड़ी सीधा जाकर खड़े टैंकर में टकरा गई। हादसे के बाद राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से जख्मियों को निकाला।
लुधियाना में 30 गाड़ियां आपस में टकरा गई थी
आपको बता दें कि आज सुबह-सुबह ही खन्ना में नेशनल हाईवे पर स्कूली बस समेत 30 गाड़ियों की टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूली बच्चे बाल-बाल बचे।
फरीदकोट में भी हुआ हादसा
वहीं फरीदकोट में सुबह-सुबह धुंध के कारण 7 गाड़ियां आपस में टकराई। इस हादसे में 2 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।