To get rid of heat, prepare and drink fennel syrup in this manner : समर सीजन में पेट की गर्मी बढ़ जाना एक कॉमन प्रॉब्लम है जिसे सौंफ का शरबत पीकर मिनटों में दूर किया जा सकता है। सौंफ का शरबत भी एक खास हेल्थ ड्रिंक है जो बड़े फायदों से भरा हुआ है। मुखशुद्धि के तौर पर पहचाने वाली सौंफ शरीर को बड़े फायदे पहुंचाती है। खाने के बाद सौंफ का सेवन डाइजेशन को सुधारता है क्योंकि ये फाइबर से भरपूर होती है। इतना ही नहीं सौंफ की तासीर काफी ठंडी होती है, ऐसे में गर्मी के दिनों में सौंफ का शरबत पीने से पेट की हीट को कंट्रोल करने में भी मदद मिल सकती है। गर्मी में कई तरह के शरबत का लोग लुत्फ उठाते हैं। बहुत से हेल्थ ड्रिंक इस दौरान बनाकर पिए जाते हैं।
शरबत पीने के फायदे
सौंफ का शरबत पाचन क्रिया को सुधारने में मदद करता है। समर सीजन में अगर रेगुलर सौंफ का शरबत पिया जाए तो ये इम्यूनिटी बूस्ट कर सकता है। स्किन के लिए भी सौंफ का शरबत अच्छा माना जाता है और ये त्वचा में चमक लाता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए भी सौंफ का शरबत बहुत लाभकारी हो सकता है। सौंफ ब्लड प्रेशर को कम करती है जो कि हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है।
शरबत कैसे बनाएं
सामग्री
सौंफ - 1/2 कप
काला नमक - 1 टी स्पून
ग्रीन फू़ड कलर - 1 चुटकी
चीनी - स्वादानुसार
नींबू रस - 2 टी स्पून
आइस क्यूब्स - 8-10
नमक - स्वादानुसार
बनाने का तरीका
सौंफ का शरबत पौष्टिकता से भरा होने के साथ टेस्टी भी होता है। इसे तैयार करना बहुत सरल है। इसके लिए सौंफ को साफ करें और फिर पानी से धोकर 2 घंटे के लिए गलाकर रख दें। इसके बाद सौंफ को पानी से निकालें और मिक्सर जार में ट्रांसफर कर उसे ग्राइंड कर लें। पीसने से पहले जार में चीनी, काला नमक और जरूरत के मुताबिक पानी भी मिला दें।
पिसा मिश्रण डाले
जब सौंफ अच्छी तरह से पिस जाए तो एक बड़ा बर्तन लें और उस पर सूती कपड़ा डालकर सौंफ का पिसा मिश्रण डाले और छान लें। इसके बाद कपड़े पर बचे मिश्रण को दोबारा मिक्सर जार में डालें और थोड़ा सा पानी डालकर पीस लें। पहले की तरह ही इस मिश्रण को कपड़े की मदद से छान लें। ऐसा कुल दो से तीन बार करें। इससे सौंफ में मौजूद लगभग पूरा रस आ जाएगा।
आधा चुटकी नमक
इस प्रक्रिया को करने के बाद सौंफ का शरबत बर्तन में जमा हो जाएगा। इसमें अब एक चुटकी हरा फूड कलर और आधा चुटकी नमक मिक्स कर दें। फिर 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। आप चाहें तो बिना फूड कलर के भी शरबत बना सकते हैं। सौंफ का शरबत गिलास में ट्रांसफर करें और 2-3 आइस क्यूब्स डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।