दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट(IGI) को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार(8 अप्रैल) को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 5 अप्रैल को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर विमान में चढ़ने से पहले यात्रियों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान दो यात्रियों ने सक्योरिटी स्टाफ को एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी दी।
2 आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि IGI पुलिस ने एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में दो यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ दिल्ली एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट पर धमाके की धमकी देने के आरोप में दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि दोनों के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में धारा 182/505(1)बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई। हालांकि बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। आईजीआई एयरपोर्ट देश के सबसे बिजी एयरपोर्ट्स में से एक है और ये दुनिया के कई प्रमुख शहरों को राजधानी से जोड़ता है।
फरवरी में भी मिली थी धमकी
गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी महीने में दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस दौरान एक शख्स ने फोन कर धमकी दी थी। हालांकि, पुलिस जांच के बाद पता चला कि यह धमकी एक अफवाह थी।